जब रश्मि देसाई ने पहना ट्रांसपैरंट गाउन वो भी बिकनी पर, देख सबके उड़े होश…

रश्मि देसाई अपने कातिलाना लुक और बोल्ड फिगर के कारण धीरे-धीरे इंडस्ट्री की बेब बनती जा रही है। रश्मि देसाई की ट्रांसफॉरमेशन तो काफी सुपरहिट थी हम सभी लोग लगभग उसके बारे में जानते हैं लेकिन अब उन्होंने अपने स्टाइल को भी पहले से कई गुना बेहतर बना लिया है। रश्मि देसाई जहां भी जाती है हर जगह उन्हीं के ही चर्चे सुनाई देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला जब रश्मि देसाई एक इवेंट पर अपनी ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची कि उन्हें देखने वालों के होश ही उड़ गए।

rashmi

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अक्सर अपने अलग स्टाइल और अलग-अलग तरह की वेशभूषा के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हमें बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अक्सर ही अपने अलग तरह के स्टाइलिश आउटफिट में दिखाई देती हैं। और अब रश्मि देसाई ने भी बिकनी के ऊपर ट्रांसप ेरेंट गाउन पहन इवेंट में खूब लाइमलाइट बटोरी है। रश्मि देसाई के इस लुक के पुरे सोशल मीडिया पर जम के चर्चे हो रहे हैं। रश्मि देसाई अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अब स्टाइलिश आउटफिट पहन बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ रही है।

No photo description available.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमके वायरल हो रहा है जिसमें इवेंट के दौरान रश्मि देसाई दिखाई दे रही है। रश्मि देसाई ने अपना अलग स्टाइलिश आउटफिट पहन रखा है। साथ ही मेकअप उनके लुक को और भी ज्यादा हसीन और खूबसूरत बना रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जम के वायरल हो रहा है और उनके चाहने वाले इस वीडियो पर जमके प्यार बरसा रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में तो मानो फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी की तो बाढ़ सी आ गई है।

128644946 200695764947338 1814187870221493640 n

बता दे की रश्मि देसाई की किस्मत के सितारे साल 2009 में गर्दिश में आए थे। जब उन्हें कलर्स टीवी चैनल के एक सीरियल “उतरन” में काम करने का मौका मिला था। उस सीरियल में रश्मि देसाई को तपस्या ठाकुर का किरदार निभाने का मौका मिला था और यह किरदार उन्होंने इतना अच्छा निभाया की आज भी कई लोग उन्हे इसी नाम से जानते हैं। इसके बाद से उनका टीवी जगत में सफर चलता रहा। डेली सोप के साथ-साथ उन्होंने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट किया।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment