सभी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण खास त्यौहार माना जाता जन्माष्टमी । आज के समय में कई घरों में कान्हा जी लड्डू गोपाल के रूप में किसी परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं। साथ ही सभी लोग उनकी सच्चे मन से सेवा भी करते हैं। लड्डू गोपाल जी का ध्यान किसी छोटे नन्हे शिशु की तरह ही रखा जाता है उन्हें हर चीज का भोग भी लगाया जाता है साथ ही रात में सोते समय उन्हें लोरी भी सुनाई जाती है।
जिस घर में लड्डू गोपाल जी विराजमान रहते हैं कभी भी किसी भी संकट के लिए कोई जगह नहीं होती। बता दे कि अगर आपके घर में कभी कोई नन्हा मेहमान आता है तो उसे भी लड्डू गोपाल का ही रूप माना जाता है। यदि आप भी अपने बच्चे के जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं और अपने बच्चे को सौभाग्यशाली बनाना चाहते हैं तो आप श्री कृष्ण से जुड़े यह 51 नाम पर अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं।
1 एकेश्वर
2 बृज
3 दारुक
4 गिरिवर
5 गोपेश
6 मधुसूदन
7 मयूर
8 पार्थसारथी
9 मुरारी
10 ज्योतिरात्य
11 दामोदर
12 जयंतह
13 ज्योतिरादित्य
14 केशव
14 मुकुंद
15 कृष्ण
16 निरंजन
17 पिनाकी
18 पद्मनाभ
19 मुकुंद
20 कृष्णा
21 कान्हा
22 गोविंद
23 लड्डू
24 हरि
25 पदम
26 श्रीधर
27 रयान
28 रविलोचन
29 मधुसूदन
30 त्रिविक्रम
31 माधव
32 कियान
33 कृदय
34 मदन
35 बामन
36 अनिरुद्धा
37 आरिव
38 नारायण
39 नागर
40 निलेश
41 ओनिश
42 गोपाल
43 वासुदेव
44 नारायण
45 श्री
46 अच्युत
47 अनंतजीत
48 ईशान
49 जनार्गदन
50 धर्माध्यक्ष
51 मुरारी