कभी पहनी बोरी तो कभी ढका फूलों से शरीर, ऊर्फी जावेद ने विदेशी फैशन को दी टक्कर…

ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया के उन उभरते हुए कलाकारों में से एक हैं जो अभी ना किसी रियलिटी शो में दिखाई दे रहे हैं ना ही किसी डेली सोप में लेकिन फिर भी जमके सोशल मीडिया की लाइमलाइट बटोर रहे हैं। ऊर्फी जावेद अख्तर या अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती है। ऊर्फी जावेद अपने इसी अतरंगी और अलग फैशन स्टाइल के कारण देश के साथ-साथ विदेश में भी अपनी पहचान बना रही है।

urfi javed 1

उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में तो आज लगभग हर कोई जानता है। उर्फी जावेद हर रोज किसी न किसी नए ड्रेसिंग एक्सपेरिमेंट के साथ मुंबई की सड़कों पर दिखाई देती है। उर्फी जावेद चाहे एयरपोर्ट लुक ने दिखाई दे या फिर कैजुअल वियर में उनका फैशन सेंस हर बार एक अलग कमाल कर दिखाता है और उर्फी को सोशल मीडिया पर सुर्खियां दिला जाता है।

Times when Urfi Javed made headlines for her bizarre outfits | Times of  India

आपने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को जुट के कपड़े पहने देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी अभिनेत्री को बोरे के सिले हुए कपड़े पहने देखा है। उर्फी जावेद की एक वायरल वीडियो में उन्होंने एक बोरे से अपनी मिनी स्कर्ट और शर्ट टॉप बना पहना था। समुंद्र किनारे मिलने वाली सिपियो से बनी ब्रा पहनना भी सिर्फ उर्फी जावेद के फैशन का ही हिस्सा हो सकती है। उर्फी जावेद को सीपी वाले ब्रा में देख उनके चाहने वालों के पसीने छूट गए थे।

Urfi Javed Makes a Dress From a 'Bori' In Just 10 Mins, Fans Laud Her  Creativity

बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसे पहन पाना किसी आम लड़की के बस की बात नहीं है। लेकिन ऊर्फी जावेद अपने फैशन के लिए सब खतरे उठा सकती है। हाल ही में उर्फी ने शीशे से बनी एक ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देख हर कोई शौक हो गया था। तो वही फूल सी मुस्कुराहट वाली उर्फी जावेद फूलों की ड्रेस पहने भी खूबसूरत दिखाई देती है। तभी फूलों को अपने ऊपर चिपका कर तो कभी फूलों से बनी ब्रा पहनकर ऊर्फी जावेद अपने स्टाइल को बदलती रहती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment