सिद्धू मूसे वाला अब हमारे बिच नहीं रहे। लेकिन उनके गाने आज भी हमारे बिच है और लोग उन्हें कभी नहीं भूलने वाले। म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसे वाले ने जितनी तारीकी की है, उतनी सायद ही किसी आर्टिस्ट ने की होगी। सिद्धू ने अक्सर अपने गानों में अपनी जिंदगी में होने वाले कई किस्सों को बताया है। सिद्धू ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपने गाने से ही लोगो के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।