Shehnaaz Gill & Arjun के नए गाने Waada Hai पर Sidharth Shukla ने क्या बोला, जानिए पूरी खबर…

शहनाज गिल पिछले दिनों बिग्ग बॉस के घर पर आयी थी। उस दिन बिग बॉस की TRP तो बढ़ ही गयी थी, साथ ही साथ सभी घर वाले भी उन्हें देखकर बहुत खुश हो गए थे। बिग बॉस के घर से आने के बाद शहनाज गिल का एक गाना इस हफ्ते रीलीज़ हुआ है। इस गाने का नाम है वादा है।

जैसे ही यह गाना शहनाज का अर्जुन के साथ यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ। इसके बाद सिद्धार्त भी इस गाने पर कमेंट किये बिना नहीं रह पाए। यह गाना लोगो को बहुत पसंद आया है और यह गाना जल्दी ही यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में भी आ जायेगा।

ezgif 4 61c21c413af4

 

जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ, तब शहनाज गिल बहुत खुश हो गयी। और बहुत सारे लोग इसे रिपीट पर भी सुन रहे है। क्योंकि इस गाने के लिरिक्स बहुत ही अच्छे है। ऐसे में जब शहनाज़ का यह गाना रिलीज़ हुआ, उसके बाद सिद्धार्त ने भी शहनाज़ और इस गाने को टैग करके ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा-

अपने अगर यह गाना अभी तक नहीं सुना तो जल्दी से यूट्यूब पर जाकर Wadda Hai गाना सर्च कीजिये। अगर अपने यह गाना पहले ही सुन लिया है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये आपको यह गाना केसा लगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment