सारा तेंदुलकर ने करवाया हाॅट फोटोशूट, खुबसूरती मे देती है सबको टक्कर

भारत के महान क्रिकेटर की जब भी बात होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम लिया जाता है।आप को पता होगा कि सचिन तेंदुलकर की एक बेटी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हां हम सारा तेंदुलकर की बात कर रहे हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर आये दिन अपनी फोटो शेयर करती रहती है।

saratendulkar

सारा की फोटो को फैंस काफी पसंद भी करते है।हाल ही सारा ने फोटों शूट करवाया है।जिसके चलते सारा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। हाल ही मे सारा तेंदुलकर गोवा धूमने गई है ।सारा ने सफेद ड्रेस में फोटो शूट करवाया।इस फोटो मे सारा काफी खुबसूरत नजर आई।बैकग्राउंड में अली जाफर का गाना बज रहा था।प्यारी सी मुस्कान वाली फोटो को इस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

saratendulkar 1

इस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर के 2.1 मिलीयन फाॅलोवर्स है।इन फोटो को लेकर काफी सुर्खियों में है,सारा तेंदूलकर।फैंस उन्हे काफी पसन्द करते हैं ।सारा तेंदुलकर ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरु किया था।जिसके बाद उन्हे बाॅलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने का मौका मिला।कुछ सालो पहले सारा मुम्बई स्टेडियम मे क्रिकेट देखने पहुंची।जँहा उन्होंने एक ब्रॉड के लिए ऐड दिया था।

saratendulkar 2

सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ चुका है।दोनों एक-दूसरे को इस्टाग्राम पर फाॅलो करते है। दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कोई खास खबर सामने नहीं आई।बस कहा जा रहा है कि सारा गिल की बहिन को इस्टाग्राम पर फाॅलो करती हैं ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment