सारा अली खान ने बहुत कम उम्र में इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। सारा अली खान बहुत ही चूलबुले स्वभाव की है। इसी अंदाज की वजह से वह फस गई जब उन्होंने सबके सामने सलमान खान को अंकल बोल दिया। एक इवेंट में सारा ने सलमान को सबके सामने अंकल बोल दिया इसके बाद इवेंट में पहुंचे सब लोग चोंक जाते है। आईफा अवॉर्ड का यह वीडियो जिसमें सारा सलमान को अंकल बोलती दिख रही है सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा की सारा सलमान को कैसे सबके सामने अंकल बोल देती है।
सारा के अंकल बोलने के बाद सलमान का मुंह उतार जाता है और वह सारा की तरफ गुस्से से देखते है और कहते है की तुम्हारी फिल्म गई अब सारा कहती है मेरी फिल्म क्यों गई तो सलमान ने बोला यू सबके सामने मुझे अंकल बोलोगी तो तुम्हे फिल्म में काम नही मिलेगा। इसके बाद सारा कहती है की आपने ही तो मुझे बोला था अंकल बोलने के लिए। इसके बाद इवेंट में बैठे सभी लोग जोर जोर से हंसने लग जाते है।
सारा अली खान सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सारा को इस इंडस्ट्री के काफी पसंद किया जाता है। सारा अली खान की लास्ट फिल्म अक्षय कुमार के साथ ‘अतरंगी’ में काम किया था। सारा की अगली फिल्म विक्की कौशल के साथ आने वाली है। सारा आजकल विक्की के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी है। सारा अली खान ने कम समय में ही फिल्मों में अपना नाम बना लिया है। सारा के मम्मी अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान है। दोनो ही फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारो में से है। सारा का भी नाम बेहतरीन कलाकारो की लिस्ट में आता है। सारा के एक्टिंग के सब दीवाने है।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है तो आ हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है। इसके आलावा आप इस बारे में क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ शेयर करने न भूले।