नोरा ने गुलाबी साड़ी पहन मचाई तबाही। बैकलेस ब्लाउज मे दिखाया….

नोरा फतेही ने बॉलीवुड में आज अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। बॉलीवुड में नहीं बल्कि पूरे भारत में नवरा के डांस के दीवाने बसते हैं। नूरा के डांस के साथ उनके आउटफिट की भी खूब जमकर तारीफ की जाती है। नोरा फतेही जैसी हसीना चाहे वेस्टर्न लुक में हो या भारतीय लुक में दोनों में ही कमाल लगती है। हालांकि जब भारतीय लूक की बात आती है तो नोरा ज्यादातर साड़ी पहनना ही पसंद करती है।

1627971485 nora fatehi 1

हाल ही में नोरा को फिर से डांस दीवाने जूनियर के सेट पर गुलाबी रंग की साड़ी में देखा गया है। वहीं अगर नोरा की बात की जाए तो वह हर रंग में ही खिल उठती हैं ।लेकिन जब भी वह गुलाबी रंग की साड़ी पहनती हैं तो देखने वालों के पसीने निकल जाते हैं। नरपति इस देसी अवतार में गुलाबी रंग की साड़ी पहन शो पर चार चांद लगा रही थी। नोरा को साड़ी में देखने के बाद यह कोई भी आराम से कह सकता है कि वह भारतीय परंपरा में भी खूबसूरत लगती हैं।

Nora Fatehi in a pink sequin saree paired with bright studded bralette is jaw dropping 5

जहा नोरा की इस गुलाबी रंग की साड़ी की खूब जमकर तारीफ की गई। वहीं इसके ब्लाउज ने भी लोगों का ध्यान खूब अपनी और आकर्षित किया। गुलाबी रंग का ये ब्लाउज फैदर स्टाइल में डिजाइन किया हुआ था। फैदर स्टाइल के साथ-साथ यह ब्लाउज बैकलेस भी था जिसमें नूरा फतेही काफी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस लग रही थी। नूर की इस डिजाइनर साड़ी और ब्लाउज का कॉन्बिनेशन उनके चाहने वालों को खूब ज्यादा पसंद आया है।

370623442f8834229f6831d4f6428185 original

आपको बता दें कि नवरा फतेह इससे पहले अपने आइफा की परफॉर्मेंस को लेकर खूब चर्चा में रही है। यह नोरा के लिए पहली बार हुआ था जब उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े मंच आईफा पर परफॉर्म किया था। आइफा जैसे बड़े मंच पर नोरा फतेही ने शाहिद कपूर के साथ मिलकर खूब जमकर ठुमके लगाए थे और खूब सुर्खियां कमाई थी। अपने चाहने वालों के लिए नोरा ने वीडियो के रूप में इसकी एक झलक भी दिखाई थी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment