टीवी पर मीका सिंह का स्वयंवर ‘मीका दि वोटी’ आने वाला है। यहां पर मीका सिंह अपने लिए दुल्हन ढूंढने वाले हैं। मिका सिंह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं कई सालों से बॉलीवुड में सब को अपने गानों पर नचा रहे हैं। देखते हैं क्या इस शो में अब इनको नचाने वाली मिलेगी।
मीका सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कभी गुस्से की वजह से तो कभी अपने गानों की वजह से वही अपने शौ के एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके शो में राखी सावंत भी आने वाली हैं तो न्यूज़ रिपोर्टर पर मीका सिंह भड़क गए।
राखी सावंत का नाम सुनते ही मीका सिंह जर्नलिस्ट के साथ गाली गलौज पर उतर आए। बाद में मीडिया को इंटरव्यू भी नहीं दिया और गुस्से से वेन्यू से बाहर निकल गए। शो की टीम ने जर्नलिस्ट से माफी मांगी और उनसे रिक्वेस्ट करी की यह बात बाहर नहीं जानी चाहिए।