सैफ और अमृता को अलग हुए बहुत साल हो गए है। दोनों अपनी निजी जिंदगी में बहुत खुश है शेफ करीना के और बच्चों के साथ बहुत खुश है वही अमृता सिंह भी अपने बच्चे सारा और अयान के साथ खुश रहती है।
लेकिन मीडिया में हमेशा इनके बीते दिनों की बातें होती रहती है। क्योंकि दोनों का तलाक किस वजह से हुआ वह वजह किसी को भी आज तक पता नहीं चली। यह एक राज बना हुआ है जिस पर से सब पर्दा उठाना चाहते हैं।
अमृता सिंह और सैफ अली खान ने जब शादी की थी तब अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थी और सिनेमा जगत में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया था वही सैफ उस समय सिनेमा में नए-नए आए थे और उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही मशहूर ऐक्टर अमृता सिंह से शादी कर ली थी।
मीडिया में इनकी तलाक की वजह कभी इटली की मॉडल रोजा को बताया जाता है तो कभी करीना कपूर को लेकिन अब लगता है कि असली वजह तलाक की कुछ और ही थी। सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमृता का स्वभाव मेरे और मेरे परिवार के लिए बिल्कुल सही नहीं था वह अच्छे से बर्ताव नहीं करती थी हमारे साथ।