भाभी जी घर पर है शो की नयी गोरी मैम के दीवाने है कपिल शर्मा भी, शो में कर दिया प्यार का इजहार

Advertisements

नेहा पेंडसे इन दिनों अपने आने वाले नए शो के लिए खूब सुर्खिया में बनी हुई है। नेहा पेंडसे ने हिंदी, तमिल, तेलगु कई फिल्म और टीवी सीरियल में काम किया है। जल्द ही नेहा पेंडसे भाभी जी घर पर है शो में भी दिखाई देने वाली है। इस शो में नेहा गोरी मैडम का अभिनय करेगी।

इन दिनों नेहा पेंडसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वह कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रही है। जैसा की कपिल शर्मा अपने शो में आयी हुई हर एक अभिनेत्री के साथ फ़्लर्ट करते है। वैसे कपिल शर्मा नेहा पेंडसे के साथ इस शो में मज़ाक मस्ती करते हुए दिख रहे है।

कपिल शर्मा नेहा पेंडसे के साथ फ़्लर्ट करते करते, इनसे अपने प्यार का इजहार भी कर देते है। और इस बिच कपिल अपना लव लेटर भी दिखते है जिसके बारे में वह बताते है की वह उन्होंने अपने खू’न से लिखा है। यह सुन कर नेहा पेंडसे घबरा जाती है। और कपिल को ऐसा ना करने के लिए कहती है।

नेहा पेंडसे अभी भाभी जी घर पर शो की शूटिंग स्टार्ट कर चुकी है। इसके आलावा उनकी एक फिल्म जून में भी वह दिखाई देगी। साथ साथ नेहा अभी मराठी फिल्मो में भी काम कर रही है। नेहा को मराठी फिल्मो के आलावा बॉलीवुड फिल्मो में भी इससे पहले देखा गया है।

Sharing Is Caring:

Prime Excel is a group of many people that provides every news regarding Bollywood and local news. Follow Prime Excel on its social media account.

Leave a Comment