कंगना ने दिया अनुष्का को करारा जवाब! कहा – मुझे धमकियां दी गई तब चुप थी अनुष्का, लेकिन अब

आरसीबी और पंजाब के मैच के दौरान Commentary करते हुए सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की खराब बल्लेबाजी पर बात करते हुए अनुष्का का नाम लिया था।

क्या कहा था सुनील गावस्कर ने –

गावस्कर ने कहा – कोहली जितनी प्रैक्टिस करें, उतने बेहतरीन बन सकते हैं। लॉकडाउन था, तो विराट कोहली ने सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग पर ही प्रैक्टिस की है।

अनुष्का का गावस्कर को जवाब –

गावस्कर की बातें सुनकर अनुष्का ने अपने Instagram Account में लिखा – गावस्कर जी, मैं अपनी तरफ से कुछ कहना चाहूंगी, पति के खराब प्रदर्शन को पत्नी जिम्मेदार है, ऐसा आपको कहने की क्या जरूरत थी?

मुझे पता है कि आपने पिछले कई सालों से क्रिकेटर और उनकी प्राइवेट लाइफ को एक-दूसरे से अलग रखा है। उसी तरह मेरे और विराट के मामले में भी करना चाहिए था।

अनुष्का ने आगे कहा – खेल के मामलों में मेरा नाम ऐसे ही कब तक घसीटा जाएगा? ऐसी घटीया बयानबाजी कब तक चलती रहेगी।

विवाद में कंगना रनौत कि Entry –

इसीे विवाद में कंगना रनौत ने कूदकर अनुष्का पर निशाना साधते हुए कहा – जब मुझे धमकाया जा रहा था, मुझे हरामखोर कहां गया, तब अनुष्का चुप थी। लेकिन आज उसको भी नारी द्वेष का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कंगना ने गावस्कर की निंदा करते हुये कहा – अनुष्का को क्रिकेट में घसीटना नारीवाद बिल्कुल भी गलत है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment