Amir Khan की बेटी का Affair चला अपने ही टीचर के साथ Romance करते हुए देखा गया Ira Khan को

पिछले 6 महीनों से इरा खान आमिर खान के फिटनेस कोच को डेट कर रही है। इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड निपुर शिखरे कुछ दिनों पहले एक साथ छुटियो पर गए हुए थे। और इरा खान ने खुद अपने हाथों से निपुर के हाथ पर टेटू भी बनाया था। इन दोनों की एक साथ की फोटो सोशल मीडिया पर पहले खूब वायरल हो रही थी।

निपुर शिखरे पहले आमिर खान के कोच थे, लेकिन कुछ महीने पहले से उन्होंने इरा खान को भी ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था। जिसके बाद से इन दोनों के रिलेशन की ख़बरें लाइम लाइट का हिस्सा बनी हुई थी।

पिछले साल 2019 में इरा खान का अपने बॉयफ्रेंड मिशाल के साथ ब्रेकउप हुआ था। इसके बाद इरा खान ने अपनी निजी जिंदगी को किसी के सामने नहीं आने दिया, लेकिन अब निपुर के साथ उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रही है।

nupur shikhare 122098479 3009629345809965 6395660495292956482 n

इरा खान और निपुर एक दूसरे के रिलेशन को लेकर काफी सिरियस है, इरा ने तो निपुर को अपनी माँ से भी मिलवा दिया है। इरा खान ने जब से अपने डिप्रेशन में होने की वजह को सोशल मीडिया पर बताया है, तब से ही इरा खान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया का हिस्सा बनी हुई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment