Deepika Padukone के बाद अब Hrithik Roshan की जाँच की जाएगी, NCB कर रही है सबूत इकट्ठे इस मामले में

पहले ही दीपिका, सारा और श्रद्धा को समन भेज कर NCB ने पूछताछ की है, वही अब सामने आ रहा है की Hrithik Roshan का नंबर भी अब बहुत जल्दी सामने आने वाला है। सूत्रों की मानें तो NCB को Hrithik रोशन के खिलाफ कुछ सबूत मिले है और जिस वजह से नकब इस मामले में काम कर रही है।

2017 में लीलावती हॉस्पिटल में ऋतिक रोशन एडमिट हुए थे, जिसे बताया जा रहा था वो सिर्फ एक हेल्थ चेक करवाने गए थे, पर वो कुछ और ही था।

इसलिए अब NCB भी काम कर रही रितिक रोशन के मामले के केस पर और बहुत जल्द ही 2017 के मेडिकल रिपोर्ट भी लेने वाली है लीलावती हॉस्पिटल से।

NCB के ऋतिक रोशन की रिपोर्ट लेने के बाद, यह कारवाही आगे बढ़ सकती है और आने वाले दिनों में ऋतिक रोशन के खिलाफ ये ठोस सबूत रखे जा सकते है।

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment