₹500 को लेकर आई बड़ी खबर सामने, जानिए पूरी खबर नहीं तो होगा भारी नुकसान

भारत में ₹500 के नोट को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी अफवाह उड़ रही हैं। ऐसी खबरें भी आ रही थी, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि हमें वह 500 का नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की फोटो के नजदीक है। यह दावा PIB Fact check ने एक फर्जी दावा बताया है।

इसके अलावा आरबीआई ने भी यह कहा है कि दोनों नोट ही मान्य हैं। अगर बात करे PIB की तो यह समय-समय पर इंटरनेट पर फैल रही वायरल अफवाहों के बारे में जानकारी देते रहते है जिससे लोगों को उससे होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

इसी साल की शुरुआत में यह खबरें भी आ रही थी कि ₹5 ₹10 और ₹100 के पुराने नोट को बंद कर दिया जाएगा। यह अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीआईबी (प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो) ट्वीट करके बताया कि आरबीआई ने इस तरह की कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की है।

सोशल मीडिया पर फैल रही इस प्रकार की अफवाहों पर हमें विश्वास नहीं करना चाहिए। इसके लिए हमें इंटरनेट पर मौजूद ऑफिशियल सोर्स से ही पता करना चाहिए।

500 rs note fake real rbi f 1624623498

ऊपर तस्वीर में दिए गए नंबर को आप निचे देख कर ऐसे कर सकते है ₹500 के नोट की पहचान

  1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा।
  2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा।
  3. देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा।
  4. पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है।
  5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।
  6. पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है।
  7. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है।
  8. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं।
  9. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है।
  10. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है। दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं।
  11. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है।
  12. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो।
  13. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल।
  14. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर।
  15. देवनागरी में 500 लिखा है।

यह आर्टिकल अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर कीजिये। ताकि कोई भी इंटरनेट पर वायरल हो रही अफवाहों पर विश्वास न करें। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेटं करके जरूर बताइये। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment