बहुत समय से भारती के फैंस को इंतजार था भारती के बच्चे का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ कल भारती ने बच्चे को जन्म दिया। भारती के दोस्त और फैंस भारती और हर्ष को ढेरों बधाइयां दी और नन्हे मेहमान को प्यार दिया।
हर्ष ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके बताया कि हमें बेटा हुआ है भारतीय और उनका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। फिलहाल अभी तक बच्चे की फोटो शेयर नही की भारती और हर्ष ने। सोशल मीडिया पर फोटोशॉप की हुई फेक फोटोज वायरल हो रही।
भारती ने डिलीवरी वाले दिन तक भी काम किया है। एक भी दिन काम नही छोड़ा उनको दर्द शुरू हो गए थे फिर भी वह अपनी शूटिंग पूरी करके ही अस्पताल गई। इन सब में हर्ष ने भारती का बहुत साथ दिया। वह हमेशा भारती के साथ दिखाई देते थे।