नताशा दलाल से शादी करने के बाद वरुण धवन की जींदगी में आये, कुछ ऐसे बदलाव

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ हाल ही मे सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।फिल्म के चलते वरुण धवन इन दिनों काफी बिजी नजर आये।फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी समय से बिजी है,वरुण धवन।हाल ही मे वरुण धवन का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

आप को बता दे कि फिल्म के इंटरव्यू के चलते वरुण धवन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का जिक्र किया है।वरुण ने बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है।नताशा दलाल जो वरुण धवन की गर्लफ्रेंड थी,अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।दरअसल कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान वरुण से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कुछ सवाल जवाब किया गया।

Who is Natasha Dalal How did she and Varun Dhawan meet

इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आपकी जींदगी में शादी के बाद कुछ बदलाव आया है।तब वरुण ने जवाब देते हुए कहा – हाँ ,शादी के बाद जींदगी पुरी तरह से बदल गई है।आपका कमरा आपका नही रहता, आपकी अलमारी में वाइफ के कपड़े भी आ जाते है।वरुण ने कहा अलमारी में कपडे आ जाने के कारण मै कई बार नताशा की जीन्स पहन चुका हूँ।

varun natasha

लेकिन मुझे यह बदलाव अच्छे लगे।वरुण ने कहा कि मैने कभी नही सोचा था कि मै कभी शादी भी करूँगा।लेकिन नताशा से मिलने के बाद मेरे यह विचार पुरे तरह से बदल गये है।नताशा के आने से उन्हे ऐसा लगता जैसे किसी ने उनके सर के नीचे तकिया रख दिया हूँ।

Varun Dhawan denies rumours about tying the knot with Natasha Dalal in December

वर्कफ्रंड की बात करे तो वरुण धवन की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के पहले दिन का कलेक्सन 9.28करोड़ रुपये रहा।फिल्म की कहानी को फैंस ने काफी पसंद किया ।फिल्म को दिल्ली और मुंबई एनसीआर से अच्छा रेस्पोंस मिला।फिल्म ने बाॅक्स आॅफिस पर काफी अच्छा धमाल मचा रखा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment