अदिति बुधाथोकी इन दिनों सोशल मीडिया की एक एक जनि मानी हस्ती बन चुकी है। इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती है।
सोशल मीडिया पर अदाकारा की फैन फोल्लोविंग बपोहोत ज़ायदा है। इनके फैंस अक्सर इनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते है।
अपनी नई तस्वीरों में अदिति बुधाथोकी काफी ज़्यदा ग्लमौरस अंदाज़ में नज़र आ रही है।
वेस्ट्रन ड्रेस में इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया यूजर का ध्यान अपनी पर आकर्षित करती है लेकिन हाल ही में उनका इंडियन एथेनिक साडी लुक भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
इस खूबसूरत साडी में अदिति बुधाथोकी काफी ज़्यदा खूबसूरत और स्तुन्निंग लग रही है।
तस्वीरों में अदाकारा अपनी ग्लमौरस अदाए दिखते हुए अपनी बैक फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही है।
इन तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम से साझा किया है। जो फैंस की बिच काफी पॉपुलर हो रही है।