Sara Ali और Shraddha Kapoor के बाद अब Deepika Padukone से की जाएगी पूछताछ

जहां पहले ही सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को NCB धफ्तार बुलाया जाने वाला है, वही अब दीपिका पादुकोण पर भी शिकंजा कस चुका है। दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को कल ही समन बेजा गया है, और अब उन्हें बहुत ही जल्द NCB दफ्तर हाजिर होना होगा।

दीपिका फिलहाल मुंबई शहर में नहीं है। अब जब भी करिश्मा प्रकाश से पूछताछ होती है, उसके बाद दीपिका को भी उसके बाद आने वाले दिनों में बुलाया जा सकता है।

NCB को बहुत ही ठोस सबूत मिले है दीपिका के खिलाफ और इसीलिए उनके मैनेजर करिश्मा प्रकाश को समन भेजा गया है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम है और अब उन्हें भी आना होगा NCB दफ्तर और अब बहुत जल्द उनसे भी पूछताछ की जाएगी इस मामले में।

इस मामले में जो भी खबर सामने आएगी हम आपको बताते रहेंगे, इसके लिए प्राइम एक्सेल पेज को लायक करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment