एक बार फिर करण जौहर पर लगा फिल्म चुराने का आरोप

कारण जौहर हिंदी फिल्मों में एक अलग ही पहचान है। हाल ही में करण की एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी है ‘जुग जुग जियो’ का ट्रैलर रिलीज हो चुका है। इसी फिल्म की वजह से करण विवादो में फस गए हैं। इस फिल्म को लेकर एक आदमी ने यह इल्जाम लगाया करण पर की करण ने उनका आइडिया चुराया है। यह स्टोरी उनकी है। यह सब सुनके सब हैरान हैं की क्या सच में करण ने स्टोरी चुराई है।

Jug Jug Jiyo Varun Dhawan Kiara Advani Anil Kapoor Neetu Kapoor Youtuber MostlySane aka Prajakta Koli head to Chandigarh

इस शख्स का नाम विशाल है और इन्होंने ट्वीट करके यह सब बताया है। ट्वीट में यह प्रूफ भी किया है की उन्होंने करण को स्टोरी मेल की थी उस मेल का स्क्रीन शॉट भी दिखाया है। विशाल का कहना है की उन्होंने यह स्टोरी कुछ सालो पहले करण जौहर को मेल की थी और करण ने बिना मुझसे इजाजत लिए फिल्म भी बना दी और ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया। विशाल का कहना है अगर मेरी बात नही सुनी गई तो में इस मामले पर ऑफिशियली शिकायत करूंगा।

941445 anil kapoor neetu kapoor covid 19 jug jugg jiyo

विशाल ने आगे कहा की में यह सब पब्लिसिटी के लिए नही कर रहा अगर मुझे यह सब पब्लिसिटी के लिए करना होता तो में मीडिया के सामने अपनी बात रखता ना की ऐसे ट्वीट करके बताता। मेने यह सब बाते पब्लिक के सामने रखी है अब आगे डिसाइड पब्लिक ही करेगी की क्या करना चाहिए मुझे आगे। वही दूसरी तरफ इसी फिल्म के एक गाने पर भी विवाद उठा था। फिल्म का एक गाना ‘नच पंजाबन’ के लिए एक पाकिस्तानी सिंगर ने कहा की यह उनका गाना है। उन्होंने कहा की मेरा यह गाना करण ने बिना मेरी इजाजत के इस्तेमाल कर लिया।

इस बारे में आप क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है, तो आप हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर जरूर करना न भूले।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment