हॉलीवुड फिल्म की शुटिंग को लेकर काफी नर्वस हुई आलिया भट्ट, जल्द ही इस फिल्म में आएगी नजर

बॉलीवुड की दुनिया मे आलिया भट्ट ने अपनी मेहनत से काफी नाम कमाया हैं। हिंदी सिनेमा की महशूर अभिनेत्री आलिया भट्ट आजकल अपनी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। एक ओर जहाँ आलिया भट्ट अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं ।वहीं दूसरी ओर उनकी सुपर हिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ने बॉलीवुड की दुनिया में काफी धुम मचाई हैं।

2F65D0E4 4BA2 44CD 92E8 3A70D85C8F03

बॉलीवुड में अपना पर्चा लहराने के बाद हॉलीवुड की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने जा रही है ।आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट आॅफ स्टोन ‘ की शुटिंग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं ।इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर ‘गैल गैडोट’भी नजर आयेगे। हाल ही में एक तस्वीर आलिया ने इस्टांग्राम पर पोस्ट की है ।जिसके जरिये इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है।

86E0AC6F 00E3 436D 807B F00A00800DB9

सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर कि हैं इसमें आलिया कार की पिछली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं । इस तस्वीर में आलिया ने सिपंल मैकअप किया हैं । बालो को खुला रखा है ।इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कहा कि वो काफी नर्वस महसूस कर रही है।इसके आगे कहा कि आज मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शुटिंग के लिए जा रही हूँ।

सबकुछ नया है।ऐसा लग रहा है जैसे कि मैंने एक बार फिर से शुरूआत की हूँ ।आलिया के इस पोस्ट पर अर्जून कपूर ने कमेंट कर कहा ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी ‘ बॉलीवुड एक्टर करण टैक्कर ने ऑल द बेस्ट कहा। इसके अलावा मनीष मल्होत्रा ,सोनी राजदान ,रिदिमा कपूर,और पूजा भट्ट ने बहुत सारा प्यार और बेस्ट विशेस दी हैं।

4E04412A 3D63 4DAA B673 D397D441EC0D

फैंस भी आलिया को एक के बाद एक बेस्ट बिसेश देते नजर आये। एक फैंस ने कहा कि आप बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड में भी अपना बेस्ट दूंगी ।वही एक फैंस ने कहा कि आप घबराओ मत इंडिया की तरह विदेश मे भी आप खुब नाम रौशन करोगी ।

 

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment