बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय बालाकोट स्ट्राइक के हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल खुद ही निभाने वाले हैं।
विवेक ओबरॉय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि उनका अगला प्रोजेक्ट फिल्म ‘बालाकोट’ होगीl इस फिल्म के जरिए वह भारत के बच्चों को बताना चाहते हैं, कि भारतीय एयर फोर्स और भारतीय सेना के जवान कितने ताकतवर और मजबूत हौसलों से भरे होते हैंl इसके जरिए हम भी भारतीय सेना को बताना चाहते हैं कि हम सैनिकों को कितना प्यार करते हैंl
इससे पहले विवेक ओबरॉय ने पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में पीएम मोदी की भूमिका निभाई थीl इस बायोपिक फिल्म को लेकर विवेक ने कहा था कि रिसर्च का काम चल रहा हैl और अगले कुछ दिनों में इसकी शूटिंग शुरू करने की तैयारी हैl फिल्म को जम्मू-कश्मीर और आगरा की लोकेशन पर शूट किया जाएगाl
विवेक ओबरॉय ने कहा कि इस फिल्म को अगले साल तक रिलीज किया जा सकता हैl मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विवेक ओबरॉय फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगेl
फिल्म के बारे में विवेक ओबरॉय बताते हैं कि इस फिल्म में विंग कमांडर अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी सीमा में गिर जाने के कारण उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया थाl भारत सरकार का दबाव पड़ने पर फिर उन्हें छोड़ा गया थाl यह फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बनने वाली हैl इसमें वह विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के जीवन को दिखाएंगेl
फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ने आगे कहा कि जैसे अमेरिका में फिल्म ‘टॉप गन’ रिलीज कर के वहां के लोगों के मन में सेना के प्रति सम्मान और गौरव की भावना को जगाया जाता हैl वैसे ही वह भारतीयों के दिलों में भी देश प्रेम की भावना पैदा करना चाहते हैंl उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी अगली फिल्म ‘बालाकोट’ के जरिए लोगों में देशभक्ति और देश के प्रति सम्मान पैदा करने वाले हैंl