पेपराजी ने जब उर्फी जावेद से पूछा क्या आप IIFA जा रही है? तो उर्फी ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड एक्टर उर्फी जावेद अक्सर अपने मस्ती भरे अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने वाले बाॅलीवाड एक्टर एक बार फिर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उर्फी जावेद को मुम्बई एयरपोर्ट पर देखा गया है।

281155057 1026804091292023 7666408191019150933 n

इस बार उर्फी जावेद का लूक काफी अलग था। सफेद सूट और नीले रंग के दुपट्टे मे उर्फी जावेद काफी खुबसूरत नजर आई। उर्फी जावेद के इस लूक को फैंस ने काफी पसंद किया। साथ ही पैपराजी के लिए पोज देती नजर आई, उर्फी जावेद।

urf7i 277982310 370937634902452 4125905994824489741 n

पैपराजी ने इस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमे उर्फी जावेद एयरपोर्ट के अन्दर जाती नजर आई। इसी बिच एक फोटोग्राफर ने उर्फी जावेद को रोका और कहा। कि मैम क्या आप ‘आईफा ‘ जा रही हैं। इसका जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कहा नहीं में आईफा नही जा रही हूँ। मैं दिल्ली जा रही हूँ।

urf7i 277551198 393636922210659 8489812343180621924 n

आईफा के इवेंट में मेरा क्या काम। उर्फी जावेद का यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में नेटिजेस ने अपनी प्रतिकिया दी हैं। बॉलीवुड एक्टर उर्फी जावेद के कपड़ो से लेकर आईफा के कमेंट तक नेटिजेस अपनी राय देते नजर आये।

urf7i 274930358 297667792433805 4367047181577120671 n

उर्फी जावेद के लूक को लेकर फैंस ने खुब तारीफ की। एक यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि आज आप बहुत खुबसूरत लग रही हूँ। वही एक दूसरे यूजर्स ने कहा आईफा वाले आपको नही बुलाएंगे।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment