जब जानवी कपूर को स्पॉट किया गया स्पेगेटी पहने मुंबई की सड़कों पर, लोगों ने कहा मल्लिका पार्ट 2…

जानवी कपूर हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री के तौर पर उभर कर सामने आई है। जानवी कपूर अपनी मां स्वर्गवासी श्रीदेवी जी की तरह ही बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती हैं। बता दे कि फिल्म धड़क से जानवी कपूर ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे। जिसके बाद से अभिनेत्री बॉलीवुड में कई पिक्चरें कर चुकी हैं। इन सबके साथ साथ जानवी कपूर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिखाई देती हैं।

Janhvi Kapoor in nude figure-hugging spaghetti dress is a vision to behold  on lunch date | IndiaToday

अभिनेत्री जानवी कपूर के फोटोस और वीडियोस अक्सर ही सोशल मीडिया पर तबाही मचाते है। ऐसे ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद अभिनेत्री जानवी कपूर ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई। वीडियो में जानवी को मुंबई की सड़कों पर ट्रैक सूट पहने देखा जा सकता है। इसी समय उन्होंने काफी टाइट कपड़े और स्पेगेटी भी पहनी हुई थी। वीडियो में अभिनेत्री सड़क पर काफी तेजी में चलती हुई दिखाई दी। जिसके साथ साथ उन्होंने पीछे मुड़कर उनके पीछे आ रहे हैं पेपराजी का अभिनंदन भी किया और अपना हाथ दिखाया।

Janhvi Kapoor Daring Backless Top Have Not A Single Chance To Be Weared  Carelessly See Glamourous Photos Flaunting Bare Back | In Pics: जब-जब ये  बैकलेस टॉप पहने घर से निकलीं जाह्नवी

बता दें कि कुछ लोगों को जानवी कपूर का यह लुक पसंद आ रहा है। तो वही कुछ लोग उनको उनके इस पहनावे पर जमकर ट्रोल भी करते दिखाई दे रहे हैं। जानवी कपूर की तुलना कई यूजर्स ने मलिका से कर दी। कहीं उधर जानवी को उनके ड्रेस के लिए सपोर्ट भी करते दिखा एक ने लिखा आपको आपके कपड़ो के लिए शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है।तो वही दूसरे ने लिखा की अगर आज एक देवी जी जिंदा होते तो उन्हें यह सब देख कर बहुत दुख पहुंचता।

Jhanvi kapoor photoshoot: जान्हवी कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं।

बता दे की जानवी कपूर की फिल्म गुड लक चेरी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म गुड लक जेरी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर यह फिल्म 29 जुलाई से देखने को मिलेगी। सिद्धार्थ सेन द्वारा यह निर्देशित यह मूवी पर देखना यह होगा कि जानवी कपूर की अदाकारा इस फिल्म में लोगों को कितना भाती है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment