3 March 2023 सोर्स योगेन शाह दीदी माथे पर ये सांप क्यों बनाया है उर्फी के हेयरस्टाइल को देख छूटी यूजर्स की हंसी
उर्फी का उड़ा मजाक सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की किस्मत चमक चुकी है
एक्ट्रेस एक के बाद एक बड़े इवेंट का हिस्सा बन रही हैं 6 बड़े फैशन डिजाइनर्स संग कोलैबोरेट कर चुकी हैं
हाल ही में यह बच्चन कपूर्स और खान्स के साथ पार्टी भी करती नजर आई थीं
अब उर्फी एक न्यू गाड़ी के लॉन्च इवेंट पर दिखीं हर बार की तरह इस बार भी उनका अतरंगी अंदाज देखने को मिला
पर इस बार स्टाइलिंग को लेकर नहीं बल्कि हेयरस्टाइल को लेकर इनकी खिल्ली उड़ रही है
सिल्वर थाई हाई स्लिट स्कर्ट हैवी वर्क ब्रा के साथ उर्फी ने गले में हैवी नेकपीस पहना था
बालों को बन के रूप में बांदा हुआ था पर माथे पर थोड़े से बाल लहराते हुए आते दिख रहे थे
बस इसी को देखकर हर कोई उनका मजाक उड़ाने लगा