4 March 2023 Photos Social Media रातोरात मिला फेम शोहरत पाकर गायब हुए ये सितारे आज कहां हैं
रातोरात Viral हुए ये सितारे इंटरनेट ने रातोरात कईयों को स्टार बनाया है कई आज भी हिट हैं तो कोई लाइमलाइट से दूर किसी को शोहरत मिली तो कोई फेम संभाल नहीं पाया
जानते हैं सोशल मीडिया के उन सेंसेशनल स्टार्स के बारे में जो एक वक्त हिट थे पर आज उनकी कोई चर्चा नहीं होती
2019 में रानू मंडल का रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए वीडियो क्या वायरल हुआ वे स्टार बन गईं
रानू कई शोज में दिखीं पर आज लोग उनका मजाक उड़ाते हैं रानू स्टारडम संभाल नहीं पाईं आए दिन वे ट्रोल होती हैं
बसपन का प्यार गाकर वायरल बॉय सहदेव स्टार बने मगर इस गाने के बाद वे खास कमाल नहीं कर पाए
संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल गोविंदा के गाने आपके आ जाने से पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर स्टार बने आज डांसिंग अंकल लाइमलाइट से दूर हैं
आंख मारकर वायरल हुई प्रिया प्रकाश वारियर के एक वक्त चर्चे थे 10 सेकंड की क्लिप ने प्रिया को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था
वायरल होने पर प्रिया को कई सारे फिल्मी प्रोजेक्ट्स मिले पर वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं जिसकी सबने उम्मीद की थी