3 Mar 2023 Source Instagram कियारा ने कटरीना को किया रिप्लेस इस बड़े ब्रांड में हुई एंट्री
कियारा की एंट्री गर्मी का सीजन आते ही कटरीना कैफ टेलीविजन पर स्लाइस का विज्ञापन लेकर हाजिर हो जाती थीं
पर अब स्लाइस के एड में आपको कटरीना कैफ नहीं बल्कि कियारा आडवाणी दिखाई देंगी
बॉलीवुड की नई नवेली दुलहन कियारा आडवाणी ने स्लाइस के एड में कटरीना कैफ को रिप्लेस कर दिया है
स्लाइस एड में कटरीना की जगह कियारा को देखकर फैंस बेहद अपसेट नजर आ रहे हैं
कियारा का एड वीडियो देखने के बाद एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा वो मजा नहीं आया जो कटरीना को देखकर आता था कटरीना की वजह से स्लाइस को पहचान मिली
वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि कियारा अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उन्हें स्लाइस में इमेजन नहीं किया जा सकता
कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि मैं जब भी ये एड देखूंगा तब मुझे कटरीना का चेहरा ही याद आएगा
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा जैसे Csk के लिए Msd Barca के लिए Messi Tmkoc के लिए जेठालाल वैसे ही स्लाइस के लिए कटरीना