3 March 2023 Photos Yogen Shahinstagram काला चश्मा गले में हीरो से जड़ा हार कौन है ये शख्स जिसके साथ दिखीं श्वेता बच्चन
अबू जानी का यूनीक लुक चर्चा में मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की अपकमिंग फैशन फिल्म के प्रीमियर में सेलेब्स का जमावड़ा लगा
प्रीमियर में सेलेब्स ने अपने यूनीक फैशन का तड़का लगाया पार्टी में एक शख्स दिखा जिसके लुक की सोशल मीडिया पर चर्चा है
ऑल ब्लैक लुक में दिखे इस शख्स के साथ श्वेता बच्चन ने भी फोटो पोस्ट की है आपको बता दें ये हैं अबू जानी
फैशन डिजाइनर अबू जानी ने अपने इवेंट में लाइमलाइट लूट ली ऑल ब्लैक लुक में वे छा गए
काला चश्मा काले ग्लव्स काले कपड़े में अबू जानी का लुक काबिलेतारीफ था एक बार को उन्हें पहचानने में कोई भी मात खा जाए
अबू जानी फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं सालों से वे और संदीप खोसला मिलकर काम कर रहे हैं उनके क्लाइंट्स में बच्चन परिवार से अंबानी तक शामिल हैं
अबू जानी के इस ऑल ब्लैक लुक में हाईलाइटिंग पार्ट है उनकी डायमंड ज्वैलरी अबू के गले में ढेरों हार देखे जा सकते हैं
अबू जानी और संदीप खोसला के फिल्म प्रीमियर में जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने रंग जमाया दोनों ही डिजाइनर्स के करीबी हैं