मां ऐश्वर्या संग इवेंट में पहुंचीं आराध्या सादगी देख फैन्स बोले परी लग रही By Aajtakin Credit Instagram
आराध्या का सिम्पल लुक बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन की सादगी की दीवानी पूरी दुनिया है
जिस क्यूटनेस से आराध्या खुद की पर्सनैलिटी को कैरी करती हैं उसके क्या ही कहने
हाल ही में आराध्या अपने माता पिता ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन संग एक इवेंट में पहुंचीं
इस दौरान आराध्या ने व्हाइट कुर्ता और पायजामी के साथ नेट का हैंड एम्ब्रॉयड्री दुपट्टा कैरी किया था
साथ ही मोजड़ी पिंक लिपस्टिक और खुले बाल रखे थे जो इनके लुक को कम्प्लीट करते नजर आए
पास खड़ीं ऐश्वर्या ने नीले रंग का हैवी एम्ब्रॉयड्री सूट पहना था खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया था
वहीं अभिषेक ने भी हैवी एम्ब्रॉयड्री कुर्ता पायजामा पहना था तीनों सरूद मायस्ट्रो अमजद अली खान संग नजर आए
इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जहां सबसे ज्यादा चर्चा आराध्या की क्यूट स्माइल को लेकर हो रही