Urfi Javed ने Crop Top पहन छुड़ाए सबके पसीने, देखे Amazon पर क्रॉप टॉप की बढ़िया कलेक्शन

आजकल युवा वर्ग में हर कोई बढ़ते ट्रेंड्स को फॉलो करता है। वही क्रॉप टॉप का फ्रेंड भी इन दिनों रफ्तार पकड़े हुए हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने क्रॉप टॉप पहन इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोस डाली थी जो मिनटों में ही वायरल हो गई थी। फोटोस मैं उर्फी जावेद बहुत ज्यादा बोल्ड ग्लैमरस नजर आ रही थी। आज हम ऐसे ही एक क्रॉप टॉप का कलेक्शन amazon की तरफ से आपके लिए लेकर आए है। amazon की तरफ से आपको मैचिंग Women Crop Top के साथ कई अन्य कलर ऑप्शन की बढ़िया रेंज भी मिल रही है।

यह क्रॉप टॉप सॉफ्टवेयर कंफर्टेबल फैब्रिक से बना है। जिसे आपआप कैजुअल वेयर ,ऑकेजन या पार्टी फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। यह क्रॉप टॉप आपके लुक को एकदम शानदार बना देगा। तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।

navbharat times 1

आपको बता दें कि यह क्रॉप टॉप आजकल ट्रेंडिंग में चल रही है।ये क्रॉप टॉप आकर्षक और स्प्लेंडिडी लुक वाली है। यह क्रॉप टॉप आपको फुल स्लीव और राउंड नेक मैं मिलता है जो आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। इसके साथ ही आपको इसमें कलर चुनने की भी पूरी स्वतंत्रता है। साथ ही आप इसे जींस के साथ भी कैरी कर सकती है। रेगुलर वेयर और पार्टी वियर के लिए आपकी कलेक्शन का बेस्ट आइटम हो सकता है।

0f14c873b4fa532278be406865c910e1 original

यह तो बिल्कुल ही लेटेस्ट और फैशनेबल लुक वाली है। यह क्रॉप टॉप स्लिम फिट में आता है। वही इसमें आपको साइज के कई ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। इस टॉप को पॉलिएस्टर और स्पैन्डेक्स फैब्रिक से बनाया गया है जो की आपको हमेशा कंफर्टेबल रखता है। स्टॉप को पहनने के बाद आप कंफर्टेबल और अट्रैक्टिव फील करेंगी।कैजुअल ऑकेजन मैं यह बेस्ट माना जाएगा।

urfi javed white dress 1647941269 lb

यह क्रॉप टॉप वूमंस फेवरेट और अट्रैक्टिव लुक वाला है। यह आपको क्रॉप टॉप के साथ साथ फुल स्लीव और राउंड नेक में मिलता है। इसे आप जींस या शॉट्स के साथ शेयर करके कैरी करेंगे तो यह आपके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और बोल्ड बना देगा। इसके साथ ही है आपको 100% कॉटन फैब्रिक से बनी हुई मिलती है।

urf7i 247358436 640234090474882 2595391279814083751 n

यह टॉप स्लिम फिट और फूल स्टाइलिश टॉप। यह आपको सॉलि़ड कलर पाटन और इसमें आपको ढेरों कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। यह स्लिम फिट क्रॉप टॉप आपको 100% कॉटन फैब्रिक से बना हुआ मिलता है। गर्मियों के सीजन में यह तो आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश दिखने में भी मदद करेगा। शॉर्ट्स और जींस के साथ यह आपको बेहतर लुक दे सकता है।

वूमेंस फेवरेट यह क्रॉप टॉप इन दिनों ट्रेंड का हिस्सा है। आप इसे कभी भी और कहीं भी कैरी करके अपने लुक को बोल्डनेस का तड़का दे सकती है। यह टॉप स्लिम फिट और टर्टल नेक के साथ आता है। यह रोड पर वेलवेट मटेरियल से बना है और आप इसे घर पर ही मशीन वाश भी कर सकती है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment