पैसे का इंसानी जीवन में कितना महत्व है, यह बताने की जरूरत नहीं हैl प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कोई न कोई ऐसा उपाय करता रहता है जिससे उसकी किस्मत चमक उठे और उसे धन की प्राप्ति होl
शास्त्रों में वर्णित कुछ बातों का अनुसरण करके मालामाल बना जा सकता हैl और वही जो इन बातों को इग्नोर करता है वह कंगाल भी हो सकता हैl इन्हीं में से एक बात है बालों को क’टवानाl
आज हम आपको बताएंगे कि बाल और नाखून किस दिन क’टवाना चाहिए और किस दिन बाल और नाखून कटवाने से बचना चाहिएl किस दिन बाल कटवाए जाए जिससे हमें धन लाभ हो और हमारी किस्मत चमक उठेl क्योंकि व्यक्ति के यही कर्म उसकी ग्रह दशा में प्रभाव डालते हैंl
ग्रह नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव रहता हैl इसका पूर्ण विवरण हमारे वेद पुराणों सहित शास्त्रों में भी दिया गया हैl तो आइए जानते हैं, किस दिन बाल और नाखून क’टवाना शुभ रहता है और किस दिन अशुभl
रविवार – लोग अक्सर रविवार को सोचते हैं कि छुट्टी का दिन है और आज का ही दिन पूरे शरीर की पूरी सफाई के लिए सबसे उपयुक्त दिन हैl अक्सर लोग बाल और नाखून इस दिन ही काटते हैंl लेकिन आपको बता दें कि रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता हैl ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन बाल और नाखून काटने से व्यक्ति की बुद्धि और धन का नाश होता हैl अतः रविवार को बाल और नाखून काटने से बचना चाहिएl
सोमवार – सोमवार भगवान शंकर का दिन माना जाता हैl और यही दिन चंद्र देव का भी होता हैl मान्यता है कि सोमवार के दिन बाल और नाखून कटवाने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियों को खुला निमंत्रण मिल जाता हैl व्यक्ति पर संकट छा जाता है और व्यक्ति का दिमाग सही दिशा में सोच नहीं पाताl दिमाग को स्थिर रखने के लिए इस दिन बाल और नाखून को काटने से बचना चाहिएl
बुधवार और शुक्रवार शास्त्रों में बताया गया है, कि बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल और नाखून कटवाने से घर में बरकत आती हैl तिजोरी में रखें हुए धन और वृद्धि होती हैl मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की बरसात हो जाती हैl कारोबार में खूब तरक्की होती हैl
मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार – कहा जाता है कि इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति का सुरक्षा कवच टूट जाता हैl जिससे विशिष्ट किरण मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालती हैं, इसलिए व्यक्ति को इन तीनों ही दिन बाल कटवाने से बचना चाहिएl शास्त्रों में भी इन तीनों दिन बाल क’टवाना वर्जित माना गया हैl