केंद्र सरकार के द्वारा नए श्रम कानून के अनुसार वेतन की सभी जानकारी एसएमएस और व्हाट्सप्प पर देने के इस फैसले को बदल लिया है। श्रम मंत्री सचिव अपूर्व चंद्र ने इस बात की जानकरी दी है की ने श्रम कानून के तहत सरकार ने सोशल मीडिया ले जरिये वेतन के बारे में बताया था। लेकिन सरकार के इस फैसले को लेकर काफी आलोचना भी की गयी थी।
नए श्रम नियम आने के बाद कही पर भी नौकरी करने और किसी को नौकरी देने के तरीकों म बदलाव किया जायेगा। और बड़ी बड़ी कम्पनिया 5 दिन का हफ्ता तय करेगी। इसके आलावा जो लोग घरों में आकर काम करते है, जैसे मैड और ड्राइवर के लिए भी पफ अकाउंट भी होना चाहिए। इस सभी नियमो से रोजगार बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।