भानुका राजपक्षे की कहानी है बिलकुल फ़िल्मी, संयास लेने के बाद खेल मंत्री के कहने पर दोबारा पकड़ा बैट

श्रीलंका के इस दिक्कत खिलाड़ी की कहानी किसी फिल्म की कहानी मालूम पड़ती है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खेल मंत्री द्वारा उनके संन्यास के वापस आने की मांग करना आज हम बात कर रहे हैं। श्रीलंका के एक दिक्कत क्रिकेटर भानुका राजपक्षे जिनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या किस तरह बेहतरीन खिलाड़ी है।

आईपीएल लाइव 2023 के पंजाब किंग्स के एक अहम बल्लेबाज भानुका राजपक्षे जो अपने पहले ही मैच में जबरदस्त 50 रन मारकर सुर्खियों में है। जिन्होंने कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से संन्यास ले लिया था ।नहीं इस सन्यास से वापस लाने के लिए श्रीलंका के खेल मंत्री ने एक अहम भूमिका निभाई जिस कारण हमें भानुका राजपक्षे एक बार फिर से आई पी एल 2023 में खेलते दिखाई दिए।

साल 2009 में श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलने लगे भानुका राजपक्षे को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते रखते 10 साल बीत गए। और उन्होंने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर T20 में अपने पहले मैच में 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। जिसके बाद अगले ही मैच में उन्होंने 77 रन जोड़ दिए जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

भानुका राजपक्षे
भानुका राजपक्षे

लेकिन साल 2019 उनके लिए एक अहम साल तक साबित हुआ जब श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने उनके ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से 1 साल के लिए बैन कर दिया। इसके साथ ही उनके ऊपर 5000 यूएस डॉलर का तगड़ा जुर्माना भी ठोक दिया।

वहीं पिछले साल 2022 में एक खबर सामने आई जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि भानुका राजपक्षे अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ।वहीं भानुका इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 23 मैच खेले। हैं लेकिन श्रीलंका के खेल मंत्री राजपक्षे ने उन्हें समझाया और फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए मना ही लिया। जिसके बाद हम एक बार फिर से सनत जयसूर्या जैसे क्रिकेटर को आई पी एल 2023 में देख पाए।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment