भारत के फेमस कॉमेडी शो , दा कपिल शर्मा शो से तो हम सब वाकिफ ही है। साथ ही हम सब कपिल शर्मा के बारे में भी जानते हैं कि वह कितनी ज्यादा आलीशान जिंदगी जीते हैं। लेकिन क्या आप कपिल शर्मा के शो में आने वाले चंदू चाय वाले यानी कि चंदन प्रभाकर के बारे में जानते हैं? शो में चंदू चाय वाले का किरदार जितना गरीब दिखाया जाता है असल जिंदगी में चंदन प्रभाकर उससे बिल्कुल उल्टे दिखाई देते हैं।
बता दे कि चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाले का किरदार निभाते हैं। जिसमें उन्हें एक काफी ज्यादा गरीब चाय वाले का किरदार निभाना होता है। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं है चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू एक बहुत बड़े आलीशान घर के मालिक हैं। साथ ही वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर ही अपने घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
एक्टर चंदन प्रभाकर का घर मुंबई के पाल इलाके के नजदीक में स्थित है। चंदन प्रभाकर का घर जितना बाहर से दिखने में आलीशान है। उतना ही अंदर से भी लग्जरी और महंगी चीजों से भरा हुआ है। साथ ही चंदन प्रभाकर ने अपने इस घर को काफी अच्छी तरीके से सजाया हुआ भी है। चंदन के घर में उनका डायनिंग एरिया और बालकनी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।
चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू द कपिल शर्मा शो के सबसे पुराने किरदारों में से एक है साथ ही चंदन प्रभाकर को कपिल शर्मा के बचपन का दोस्त भी कहा जाता है अक्सर हमें सुनने को मिलता है कि चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन से ही साथ में पड़े हैं। वही चंदन प्रभाकर के बारे में यह बहुत कम लोगों को मालूम है कि चंदन कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।