बच्चन परिवार की बहू–बेटियां रखती है इन बड़े बड़े गहनों के शौक, देखें इनका नायाब हीरो के जेवरात की कलेक्शन

बच्चन परिवार जिस भी पार्टी में जाता है वहा ही सुर्खिया बटोर लेता है। ऐश्वर्या ,श्वेता और जया बच्चन के लुक् का हर पार्टी को इंतजार रहता है। तो आज हम इस आर्टिकल में बच्चन परिवार के बेशकीमती गहनों की झलक देखेंगे।

image 64

बच्चन परिवार की बहू और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को पार्टी की लाइमलाइट लेने के लिए गहनों की जरूरत तो नहीं है। लेकिन फिर भी ऐश्वर्या राय बच्चन जब भी किसी पार्टी में जाती हैं तो वह अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ ज्वेलरी का टचअप जरूर देती हैं।

Aishwarya Rai

जब ऐश्वर्या राय को मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में देखा गया था तब भी उन्होंने सुर्ख सिल्क साड़ी के साथ ये बड़ा सा चोकर सेट और कानों में गोल झुमके पहन रखे थे।जिससे ऐश्वर्या ने में चार चांद लगा दिए थे और सब की नजर उन पर अटक गई थी।

92118691

ऐश्वर्या राय हर फंक्शन के मुताबिक अपने कपड़ों के हिसाब से अपनी ज्वेलरी सिलेक्ट करती हैं। उन्हें किसी आउटफिट में लोगों को अपना दीवाना बनाती है। इसके साथ ही कुंदन का ये सेट ब्यूटी क्वीन के पहनने के बाद और अच्छा लग रहा है।

WhatsApp Image 2022 06 09 at 12.10.38 PM

इसके साथ ही ऐश्वर्या के कॉन्स फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो उसमें ऐश्वर्या राय यहां पीले रंग की साड़ी के ऊपर सोने के गहने पहने दिखाई दी थी। इसके बाद पूरे फिल्म फेस्टिवल की निगाहें सिर्फ ऐश्वर्या राय पर ही थम गई थी।

ऐश्वर्या के साथ साथ ही जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा को भी बड़े बड़े गहने पहनने का खूब शौक है। तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चन परिवारा गहनों का खूब शौक रखता है और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गहनों पर इन्वेस्ट करता है।

इस तस्वीर में आप साफ़ देख सकते कि श्वेता बच्चन किस तरह गहनों से लदी बैठी है। आपको बता दे की यह फोटो इनकी शादी की है।इसके साथ ही श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा को अपने जीवन संगी चुना है।

बच्चन परिवार के फंक्शन में जाता है और उससे पहले जब भी तैयार होता है तो अपनी फैमिली फोटो जरूर खींचता है और उस फोटो को अपने फैंस के साथ शेयर भी करता है।

इसके साथ ही ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि बच्चन परिवार किसी गहने को रिपीट करता दिखाई दे ।वह जब भी कोई नई लुक ट्राय करता है उसके साथ नई ज्वेलरी भी पहिना दिखाता है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment