आलिया भट्ट की फिल्म ‘डालिर्ग’ का टीजर हुआ रिलीज़, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

आलिया भट्ट की नई फिल्म का टीजर हाल ही रिलीज़ हुआ है।टीजर को आलिया भट्ट ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए, खुद को मैन रोल मे बताया है।इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड एक्टर शेफाली शाह,विजय वर्मा,साउथ एक्टर रोशन मैथ्यू नजर आयेंगे।

33bebbd022e917fc92ac0001a5137141

आलिया ने टीजर रिलीज़ करते हुए कैप्सल मे लिखा-यह सिर्फ मजाक है,’डालिग’ फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई है।आलिया भट्ट की यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज़ होगी।फिल्म ‘डार्लिंग’ मे आलिया भट्ट ने एक साप और बिच्छू की कहानी के बारे मे बताया है। टीजर के रिलीज़ होते ही काफी अच्छा रिस्पोंस मिला।टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया है।

फिल्म के टीजर को देखने के बाद अब फिल्म को देखने की उत्सुकता काफी बढ गई है।इस फिल्म के डायरेक्टर ‘जोया’ है।बॉलीवुड एक्टर रकुल प्रीत ने टीजर को फैंब कहा।दूसरी ओर सूफी चौधरी ने टीजर के लिए तालियों की ईमोजी शेयर कर टीजर को बढिया बताया है।आलिया भट्ट से जोड़ी एक खास खबर सामने आई.

er24jhczj2o81

बताया जा रहा है कि आलिया जल्द ही माँ बनने वाली हैं।इसके बाद अब फिल्म का टीजर रिलीज़ होगा।सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा।इस विडियो में आलिया किसी लडके से बात करती नजर आ रही है।विडियो में साफ सुना जा सकता है कि लड़का आलिया से कहता है का ‘इतना डार्क डार्क क्यो है , डार्लिंग’?

आलिया जवाब देते हुए, कहती है, मैने बताया तो था कि अड्डे लाए हैं। आगे लड़के कहता कि तो फिर दोनों माँ – बेटी इतना हंस क्यो रही है।आलिया ने कहा थोड़ा इतजार क्यो, पता चल जायेगा आप को बता दे कि इस फिल्म में आलिया के साथ शाहरुख खान के रेड सीरीज एंटरटेनमेंट ने भी प्रोड्यूस किया है।वर्कफर्ड की बात करे तो आलिया भट्ट जल्द की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ मे नजर आयेंगी।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment