तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूर्व सोनू यानी कि निधि भानुशाली अक्सर ही अपने अलग मेकओवर के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। साथ ही एक बार फिर वह नए अवतार के साथ अपने चाहने वालों के सामने आए हैं। निधि भानुशाली की नई तस्वीरें देखकर एक बार तो आपको भी उनको पहचानना कठिन हो जाएगा। निधि के नए लुक को देखकर उनके चाहने वाले काफी ज्यादा हैरान भी दिखाई दिए। बता दे कि निधि भानुशाली ने हेयर कट के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो केवल मिनटों में ही वायरल हो गई।
निधि भानुशाली ने हाल ही में अपने लेटेस्ट मेकओवर के साथ कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर की। उनके इस नए हेयरकट ने सबको चौंका दिया। अभिनेत्री निधि को उनके नए हेयर कट के साथ पहचानना थोड़ा सा मुश्किल साबित हुआ।बता दे की अभिनेत्री इन दिनों बाली में अपनी छुट्टियां मना रही है साथ ही वह बाली की एक एग्जॉटिक साइड से तस्वीरें अपने चाहने वालों के लिए शेयर करती रहती है।
वायरल हो रही तस्वीरों में निधि भानूशाली को ब्लैक कलर के टॉप के साथ जींस शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। वहीं दूसरी फोटो में निधि भानुशाली समंदर किनारे काफी अच्छे तरीके से अपनी बॉडी फ्लाउंट करती दिखाई दी। तस्वीरें देख ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि निधि भानुशाली अपनी छुट्टियों में खूब ज्यादा इंजॉय कर रही है। बता दें कि निधि भानुशाली का ये नया लुक इनके फैंस को। काफी जायदा पसंद आया है। तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जमकर लाइक तो कर ही रहे हैं साथ ही फेवरेट, प्रीति और क्यूट जैसे कमेंटओं से भी कमेंट सेक्शन भरा हुआ है।
निधि भानुशाली का नया लुक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो के ही बेहतरीन कलाकार रह चुके भव्य गांधी यानि कि टप्पू को भी पसंद आया है उन्होंने निधि भानुशाली के फोटो पर कमेंट कर “नाइस” लिखा है। बता दे की निधि भानुशाली ने साल 2019 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को बाय-बाय कह दिया था। वहीं इसके बाद से ही निधि भानुशाली अपने ट्रैवल व्लॉग्स बनाती और दर्शकों के सामने पेश करती है। इनके ट्रैवल ब्लॉग भी दर्शकों में खूब ज्यादा लोकप्रिय हैं।