सुहाना खान ने फिर दिखाई ग्लैमरस अदाएं, तस्वीरे हो रही है जमकर वायरल…

बॉलीवुड के किंग खान की लाडली उन स्टार किड्स ने से है जो अक्सर ही सुर्खियों में ही बनी रहती है। सुहाना अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लेमर्स तस्वीरों को अपने चाहनेवालो के साथ साझा करती रहती है।हाल ही में भी सुहाना की कुछ ऐसे ही तस्वीरे देखने को मिली है।जो इंटरनेट की दुनिया में खूब वायरल हो रही है।

suhana khan

लाडली सुहाना ने अपने बोल्ड अंदाज से अपने आप को एक इंटरनेशनल मैग्जीन के कर पेज पर पाया।शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान की फोटो वाले कवर पेज पर लॉन्च किया था ।जहा सुहाना काफी बोल्ड और ग्लेमर्स भरे अंदाज में देखने को मिली थी।सुहाना अपनी पिता शारूख की तरह ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती है।

277706159 4712530508873388 592860971548897707 n

सुहाना खान हमेशा से ही अच्छे अंदाज और ग्लैमरस अंदाज़ में अपने फैंस का मनोरंजन करती हे। इंटरनेट पर सुहाना खान की नई तस्वीरे खूब वायरल हो रही है।इनके फैंस इनपर जमके प्यार लुटा रहे है।पहले भी सुहाना ने अपनी इन अदाओं से लोगो को अपना दीवाना बनाया था।सुहाना की इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स है।फॉलोइंग के मामले में ये बॉलीवुड की बड़ी बड़ी अभिनेत्री को भी टक्कर देती है।

191403287 3761548330638282 5512091117070274678 n

सुहाना खान अभी विदेश में पढ़ाई कर रही है और इस बीच वह अपने लिए समय निकालकर अपने दोस्तो के साथ पार्टी करती भी दिखाई देती हे।बता दे की शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 18 साल की उम्र में ग्लैमर मैगजीन वह ‘वोग’ फ्रंट पेज पर डेब्यू किया था।इसके साथ ही सुहाना हॉलीवुड की एक शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट ऑफ़ ब्लू’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment