खतरो के खिलाड़ी 12 से अब यह खिलाडी हुई बाहर, लोगो को दी बुरी खबर

इस बार खतरो के खिलाड़ी का सीजन-12 काफी खास है।आप को बता दे कि इस सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में हो रही हैं।इस बार का सीजन काफी सुर्खियों में है।इसकी खास वजह यह बताई गई है।कि इस बार के सीजन मे कंटेस्टेट पर काफी अत्याचार किया गया है।

बताया जा रहा है कि आने वाला वीक अत्याचार का वीक होने वाला है।इस सीजन मे एरिका पैकर्ड को पहले ही हफ्ते में बाहर कर दिया गया था।और अब इस सीजन को अलविदा कर चुकी है, टीवी की एक पाॅपुलर बहू।

Khatron Ke Khiladi season 12 top five contestants Rubina Dilaik Tushar  Kalia Jannat Jubair Mister Faizu Mohit Malik | Khatron Ke Khiladi: 'खतरों  के खिलाड़ी' को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट, इस शख्स

शिवांगी जोशी जो शुरू से ही इस सीजन से बाहर होती नजर आ रही है, लेकिन अभी तक सीजन का सदस्य बनी हुई है।लेकिन केपटाउन से आई एक खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।इस सीजन को अलविदा करने वाली सिरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से नजर आने वाली सृति झा है, जिसे हाल ही मे इस सीजन से बाहर किया है।

‘खतरो के खिलाड़ी 12’ से बाहर कर देने के बाद सृति झा भारत लौट आई है। सृति झा ने कहना है कि उनका अब तक का सफर काफी खुबसूरत रहा है।सृति झा को फैंस काफी पसंद करते है।पहले वह ‘कुमकुम भाग्य’ मे नजर आये, उसके बाद ‘बालिका- वधु’ सृति झा ने इस सीरियल को काफी पाॅपुलर बनाया है।

सृति झा को पहचान ‘कुमकुम भाग्य’ से मिली, जहाँ उसने प्रज्ञा अरोड़ा का किरदार निभाया है।इस सीजन मे सृति झा के विपरीत टीवी के अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया थे।सृति झा के बाहर होने के बाद फैस को काफी बड़ा झटका लगा है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment