दिशा पटानी की ऑफ शोल्डर और इतनी ज्यादा टाइट ड्रेस को देख इवेंट में छूटे सबके पसीने, नए लुक पर सबकी अटकी नजर….

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा दिशा पटानी अक्सर ही अपने सिजलिंग लुक्स और बोल्ड फिगर के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनती है। इसके साथ ही बता दे कि इन दिनों उन्हें एक के बाद एक लगातार फिल्मों के ऑफर मिलता जा रहे हैं। हालांकि उनके चाहने वाले तो उनके बोल्ड अवतार को देखने के लिए भी इंतजार में रहते है। दिशा के हर नए लुक को देखने के लिए लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी के साथ एक बार फिर से दिशा ने अपना लुक दिखा कर सबको मदहोश कर दिया।

Disha Patani is a blazin' beauty with a ruched bodycon dress & Louis  Vuitton's shoulder bag: Yay or Nay? | PINKVILLA

दिशा पटानी के इस नए लुक से सबका ध्यान दिशा पटानी की ओर आकर अटक गया है। दिशा की फैन फॉलोइंग वर्ल्ड वाइड है इनके चाहने वाले पूरे विश्व भर में मौजूद हैं। अपने फैंस के लिए दिशा पटानी अक्सर ही अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करती रहती है। हाल ही में अपने शूट से दिशा पटानी ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे देखने के बाद हर कोई उनके इस बोल्ड अंदाज और इस कातिलाना फिगर का कायल हो चुका है।

Disha Patani's Killer Look in a Body-Fitted Burgundy Dress is The Hottest  Thing on The Internet

दिशा पटानी फोटोशूट में काफी ज्यादा हॉट बेब दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में दिशा पटानी ने मेहरून रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा है। जिसमें उनका फिगर काफी ज्यादा से’क्सी और ग्लैमरस दिखाई दे रहा है।इसके साथ उन्होंने कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हैं और साथ में उन्होंने जो मेकअप किया हुआ है उससे उनका लुक एकदम कंप्लीट नजर आ रहा है। इस अवतार में एक्ट्रेस हमेशा की तरह स्प्लेंडिड और ब्यूटीफुल दिखाई दी।

Malang' actress Disha Patani reveals she was a tomboy in school | Hindi  Movie News - Times of India

दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इन दिनो दिशा अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म “एक विलन रिटर्ंस” के प्रमोशन में जुटी हुई है। फिल्म में अदाकारा काफी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस भरे अंदाज में दिखाई देंगी। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि दिशा पटानी हमें रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म “प्रोजेक्ट के” में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा भी हसीना को कई पिक्चरों के ऑफर मिल रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment