सैफ अली खान ने बनाई करीना कपूर के लिए एक खास शाही पकवान, फैंस ने पूछे सवाल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर इन दिनों वेकेशन के लिए इंग्लैंड गये हुए हैं।सोशल मीडिया पर वेकेशन की कही तस्वीरें काफी सुर्खियों में है।करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ उनके बच्चे भी इस वेकेशन पर काफी मस्ती करते नजर आये।करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों इस संडे अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आये।

करीना कपूर अपने बेटे जेह के साथ काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आई।दूसरी ओर सैफ अली खान ने किचन मे काम करते देखा गया।करीना की फ्रैंड ने करीना कपूर और सैफ अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।इस तस्वीर से पता चल रहा है, कि दोनों ने अपने वेकेशन के संडे को किस तरह से बिताया है।

Kareena Kapoor reveals why Saif Ali Khan doesnt like being clicked by the paparazzi 1

इस तस्वीर में करीना कपूर के साथ उनके छोटे बेटे जेह को भी देखा गया है।जेह कैमरे को देख काफी खुश नजर आये।बताया जा रहा है कि यह तस्वीर उस समय की जब सैफ अली खान किचन मे काम कर रहे थे।आप को पता ही होगा कि फैंस अली खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक अच्छे शैफ भी है।सैफ अली खान को खाना खाने के साथ खाना बनाने का का भी काफी शौक रहता है।

सोशल मीडिया पर एक ओर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।इस तस्वीर मे सैफ शाही अंदाज मे खाना बनाते नजर आये।सैफ बनाते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं।सैफ को खाना बनाते हुए देख,फैंस के मुंह में पानी आ गया।कई यूजर्स सैफ अली खान को कमेंट कर पूछ रहे है कि आप कौनसी डिश बना रहे हूँ।डिश के बारे मे तो पता नही चल पाये लेकिन जो बनाया था, वो काफी टेस्टी बना होगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment