रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की बहुत बड़ी अदाकारा हैं। रुबीना दिलैक ने जब बिग बॉस सीजन 14 में कदम रखा तो उनके फैंस के लिए यह एक शॉकिंग मोमेंट्स था। क्योंकि जो बिना तिलक का जो अवतार उन्होंने अब तक देखा है यह उससे बिल्कुल परे था। टीवी शोज पर पूर्ण रुप से संस्कारी और पारंपरिक दिखने वाली रूबीना दिलैक बिग बॉस में एक बेधड़क और बेबाक सुलझी हुई लड़की के रूप में निकल कर सामने आई। इसके साथ ही रुबीना दिलैक में सोशल मीडिया पर भी अपनी अलग पहचान बना रखी है।
रूबीना दिलाईक ने छोटे पर्दे पर पारंपरिक धारावाहि में अक्सर सूट और साड़ी ही पहनी है। उनके फैंस ने ज्यादातर इनहे सूट और साड़ी में ही देखा है। लेकिन अगर आप रूबीना दिलैक इस सोशल मीडिया खंगालेगें तो पाएंगे कि वह कितनी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस अदाकारा है। साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि रुबीना दिलैक साड़ी से लेकर स्विमिंग सूट में दोनों ही जगह हसीन लगती है।
रुबीना दिलैक को सोशल मीडिया पर खुद प्यार मिलता है। उनके चाहने वाले इनकी साड़ी वाली तस्वीरों को जितना लाइक करते हैं उतना ही लाइक इनकी बिकिनी फोटोस को भी करते हैं। रुबीना आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। साथ ही रुबीना दिलाइक की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। रुबीना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आती हैं।
बता दें कि रूबीना दिलैक बिग बॉस में किसी डरी, सेहमी हुई लड़की या किसी अबला नारी की तरह नजर नहीं आई थी ईसके बावजूद वह बेधड़क और बेबाक लड़की की तरह मुंह पर जवाब देती हुई दिखी थी। साथ ही रुबीना ने बिग बॉस 14 में अपने हक के लिए लड़ाई भी की थी। रुबीना दिलैक के इसी अंदाज ने इन्हें बिग बॉस 14 का विनर बनाया था। और बिग बॉस जीतने के बाद से ही इन्होंने अपने लुक को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया अदाकारा कभी स्विमिंग सूट तो कभी मोनोकनी तो कभी यूनिक अटायर पहने नजर आई।