रुबीना दिलैक ने साड़ी छोड़ पहना स्विमिंग सूट, हर लुक में फैंस छिड़कते है जान….

रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की बहुत बड़ी अदाकारा हैं। रुबीना दिलैक ने जब बिग बॉस सीजन 14 में कदम रखा तो उनके फैंस के लिए यह एक शॉकिंग मोमेंट्स था। क्योंकि जो बिना तिलक का जो अवतार उन्होंने अब तक देखा है यह उससे बिल्कुल परे था। टीवी शोज पर पूर्ण रुप से संस्कारी और पारंपरिक दिखने वाली रूबीना दिलैक बिग बॉस में एक बेधड़क और बेबाक सुलझी हुई लड़की के रूप में निकल कर सामने आई। इसके साथ ही रुबीना दिलैक में सोशल मीडिया पर भी अपनी अलग पहचान बना रखी है।

1142157 2805840354261112022151677426517873568613296n

रूबीना दिलाईक ने छोटे पर्दे पर पारंपरिक धारावाहि में अक्सर सूट और साड़ी ही पहनी है। उनके फैंस ने ज्यादातर इनहे सूट और साड़ी में ही देखा है। लेकिन अगर आप रूबीना दिलैक इस सोशल मीडिया खंगालेगें तो पाएंगे कि वह कितनी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस अदाकारा है। साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि रुबीना दिलैक साड़ी से लेकर स्विमिंग सूट में दोनों ही जगह हसीन लगती है।

67vcrlwm7ez81

रुबीना दिलैक को सोशल मीडिया पर खुद प्यार मिलता है। उनके चाहने वाले इनकी साड़ी वाली तस्वीरों को जितना लाइक करते हैं उतना ही लाइक इनकी बिकिनी फोटोस को भी करते हैं। रुबीना आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है। साथ ही रुबीना दिलाइक की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। रुबीना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आती हैं।

wsg070plzdz81

बता दें कि रूबीना दिलैक बिग बॉस में किसी डरी, सेहमी हुई लड़की या किसी अबला नारी की तरह नजर नहीं आई थी ईसके बावजूद वह बेधड़क और बेबाक लड़की की तरह मुंह पर जवाब देती हुई दिखी थी। साथ ही रुबीना ने बिग बॉस 14 में अपने हक के लिए लड़ाई भी की थी। रुबीना दिलैक के इसी अंदाज ने इन्हें बिग बॉस 14 का विनर बनाया था। और बिग बॉस जीतने के बाद से ही इन्होंने अपने लुक को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया अदाकारा कभी स्विमिंग सूट तो कभी मोनोकनी तो कभी यूनिक अटायर पहने नजर आई।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment