22.6 किलो चांदी की ईंट से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, पहली तस्वीर हुई वायरल

इस लेख में हम आपको अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने वाली ईंट की तस्वीर दिखाएंगे। इस ईंट को 5 अगस्त मंदिर की नीव में रखा जा चूका है।

चांदी की यह अनोखी ईंट 22.6 किलोग्राम की है। इस ईंट के ऊपर लिखे हुए शब्दों के बारे में बताये तो। इस पर लिखा हुआ है, माननिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के कर कमलो द्वारा। उसके निचे जय श्री राम लिखा हुआ है।

इस ईंट के दोनों तरफ आप स्वस्तिक के निसान बने हुए है। यानि की पूरी तरह से पूजा पाठ इसका किया गया है। उसके निचे लिखा हुआ है। शुद्ध चांदी वज़न 22 किलो 600 ग्राम। उसके निचे नींव रखने की दिनांक लिखी हुई है। इस ईंट पर समय भी बताया गया है, जो की है 12:15:15 सेकंड।

हम आपको बताना चाहते है की, इसकी भव्यता आप इस बात से समझ सकते है। 22.6 किलो ग्राम की यह ईंट जिसको नींव के अंदर रखा जायेगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment