पूनम पांडे ने बताया क्यों हुआ उनका तलाक, एक्ट्रेस ने बताया उनका एक वीडियो…

पूनम पांडे आजकल चर्चा में है क्योंकि वो एकता कपूर के शो लॉकअप में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगी। पूनम पांडे एक्टर और मॉडल है। एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने बताया अपने पति सैम बॉम्बे से तलाक से जुड़ी कुछ बाते।

Poonam pandey colors indian telly awards

पूनम पांडे से पूछा गया की क्या आपकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ कभी जिसका पछतावा होता हो आपको पूनम ने बताया की हा जब मेरे पति से तलाक की खबरों को मीडिया ने पब्लिसिटी स्टंट समझा था क्योंकि ये सब मीडिया में मेरी वजह से आया। पूनम ने अपने पति पर मार पीट करने का आरोप लगाया था।

poonam pandey Sachin Gokhale 3

पूनम ने बताया पति से तलाक होने के बाद से मानसिक तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती थी इसे भी सबने कहा यह सब में पब्लीसिटी स्टंट के लिए कर रही हूं। इन सब से में और दुखी हुई। फिर मुझे एहसास हुआ ये सब मेरी वजह से ही हो रहा है मेने ही इनको ये हक दिया ये सब बाते करने का।

पूनम पांडे कहती है की वह हमेशा सच्चे प्यार को पाना चाहती थी। इसलिए टूटे हुए रिश्ते को जोड़ने में लगी थी। में उससे कभी भी तलाक नहीं चाहती थी। क्योंकि ऐसा भी समय आया था मुझे ये एहसास हुआ की अब मुझसे कोई शादी नही करेगा।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment