पायल और संग्राम सिंह जल्दी करने वाले है शादी, शादी की तारीख हुई फिक्स?

पायल और संग्राम सिंह शादी करने जा रहे है। जल्दी ही दोनो अपनी शादी की डेट शेयर करेंगे अपने फैंस के साथ। 12 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनो पति पत्नी बनने जा रहे है। दोनो की शादी की तैयारी इनकी मां और बहन कर रही है। दोनो शादी आर्या समाज रीति रिवाज से करेंगे। पायल कंगना रनौत का शो लॉकअप में नजर आई थी। पायल एक बार फिर मीडिया में बनी हुई है। इसी शो में संग्राम ने पायल को शादी के लिए परपोज किया था और पायल को कहा की जब तुम शो से बाहर आओगी तब में तुमसे शादी करूंगा।

7f3fe9b996543d8e5c8557e2a60b5bc2 original

संग्राम सिंह ने अपना वादा पूरा किया पायल के शो के बाहर आते ही दोनो शादी कर रहे है। दोनो 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की डेस्टिनेशन अभी फिक्स नही हुई है की शादी उदयपुर में होगी या गुजरात में। संग्राम ने शादी की डेट अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी। वैसे 21 जुलाई को संग्राम सिंह का जन्मदिन भी है। इससे सब यह अंदाजा लगा रहे थे की शायद हो सकता की इनकी शादी संग्राम के जन्मदिन वाले दिन हो लेकिन अब शादी की डेट सामने आ चुकी है।

90296995

पायल कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी नजर आ चुकी है। वहा उनकी फैमिली बनकर संग्राम भी शो में गए थे। इसी शो के दौरान पायल ने अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा सच सबके सामने बताया था। शो में टास्क मिला था की अपनी लाइफ का सीक्रेट शेयर करो तो पायल ने वहा बताया की मैं कभी भी मां नही बन पाऊंगी। मेने संग्राम से कहा भी था की तुम किसी और से शादी कर लो लेकिन संग्राम को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता की मैं मां नही बन पाऊंगी। यही एक अच्छे इंसान की पहचान है की आपकी कमियों को भी वह अपना ले।

Sangram Singh Payal Rohatgi wedding

इस बारे में आप क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment