PAK क्रिकेटर की पत्नी की हो रही है जमकर तारीफ, खूबसूरती के आगे हॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी पड़ जाती फीकी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की अगर बात की जाए तो गेंदबाजों का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज हसन अली इन दिनों खूब सुर्खियों में है। वह भी अपनी पत्नी के कारण हसन अली की पत्नी इन दिनों अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हसन अली की पत्नी सौम्या सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में बने रहते हैं। वह अपने पति हसन अली को चेक करने लगभग हर बार स्टेडियम में दिखाई देते हैं। वहीं एक बार फिर हसन अली की पत्नी शामियाने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए।

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 से सानिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें तामिया ब्लैक कलर की ड्रेस पहन काफी खूबसूरत लग रहे हैं अपने इस लुक को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को छोड़ा है। कानों में बड़े से इयररिंग्स और वाइट कलर के स्नेअकेर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

samyahkhan1604 332677530 710237467450119 5166439424717515579 n min
samya khan ali

सूत्रों की माने तो हसन अली की पत्नी सामिया मूल रूप से भारतीय हैं और उन्होंने हसन अली से साल 2019 में शादी की थी पर अब उनकी एक बेटी भी है। सामिया अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उनके ढाई लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment