IIFA अवॉर्ड्स इस साल आबू धाबी में देखने को मिला था। जिसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शिरकत की थी। बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज ने अपने लुक्स और अपने डांस से पूरे iifa को यादगार बना दिया। इसी बीच में बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी नजर आई। नवरा को बॉलीवुड में अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है इन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना रखी है। इसके साथ ही इस साल आईफा में पहुंचकर उन्होंने iifa की महफिल में चार चांद लगा दिए।
आइफा अवॉर्ड्स के दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने बेहतरीन लुक्स के साथ पहुंचे थे।वही नोर अपने बेहतरीन लुक और हॉटनेस के साथ आइफा में चार चांद लगा रही थी। ब्लू कलर की इस ड्रेस में नवरा का फिगर सबके पसीना छूट आ रहा था। Iifa जैसे बड़े इवेंट के लिए उन्होंने एक ऐसी ड्रेस चुनी थी ।जिससे उनके बोल्डनेस और हॉटनेस को साफ देखा जा सकता था।इस ड्रेस में ये डांसिंग क्वीन किसी हॉलीवुड की मॉडल से कम नही लग रही थी।ब्लू कलर की इस ड्रेस में नोरा अपनी इन कातिलाना और सेक्सी आदाओ से सब पर बिजली गिरा रही थी।
इतने बड़े इवेंट के लिए नोरा ने अपने लिए जो ड्रेस पीक की थी। उसे उन्होंने दुबई के फेमस क्लोदिंग ब्रैंड Michael Cinco से लिया था। जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का एंब्रॉइडरी आसानी से देखा जा सकता था।और यह वर्क इस ड्रेस को अलग ही लुक दे रहा था। इस टाइट फिटिंग की ड्रेस में नोरा का स्टाइल हर किसी को उनका फैन बन रहा था। ड्रेस पर मैचिंग बारीक धागों से सीक्वेंस को स्कैलोप स्टाइल में वर्टिकल पैटर्न के साथ जोड़ा गया था। इस सीक्वेंस वर्क के बीच डार्क ब्लू कलर के बीड्स का काम भी किया गया था जिसको साफ देखा जा सकता है। ड्रेस में लाइट एंड डार्क का कॉम्बिनेशन नूरा को और भी हसीन बना रहा था।
वहीं इस हसीना की पूरी ड्रेस में सबसे बोल्ड ऐलिमेंट उनकी डीप-कट प्लंजिंग नेकलाइन थी। जिसमें शीयर फैब्रिक को क्लीवेज पोर्शन पर ऐड किया गया था ताकि लुक हद से ज्यादा रिवीलिंग न हो। नेकलाइन पर बीड्स की पतली पट्टी को जोड़ा गया था। हसीना की इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट भी थी जिसमें उनके टोन्ड लेग्स हाईलाइट होते दिख रहे थे।
अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए नोरा ने सिल्वर जूलरी चुनी थी। गले में डायमंड नेकलेस, कान में मैचिंग स्टड्स और हाथ में ब्रेसलेट उनके लुक को फैन फेवरेट बना रहा था। वहीं पैरों में उन्होंने सिल्वर शिमरी प्वॉइंटेड हील्स पहनी थी जो मानो इसी ड्रेस के लिए बनी हो। मेकअप के लिए बीबी फाउंडेशन, शिमरी आई-शैडो, विंग्ड आईलाइनर, रोजी चीक्स, डार्क पिंक लिप्स के साथ बालों साइड पार्टेड करते हुए कर्ल्स में खुला छोड़ा था। जो इनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा था।