शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना हुए कपिल से गुस्सा, बोले इस घटिया शो मे तो में कभी भी…

कुछ दिन पहले कपिल शर्मा शो में महाभारत के कुछ प्रमुख कलाकार बटोर मेहमान नज़र आये थे। लेकिन सीरियल में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना हमे उस शो में नहीं दिखाई दिए। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनसे सवाल पूछते रहे, जिसके बाद मुकेश खन्ना ने कई ट्वीट करते हुए इसकी वजह बताई।

Kapil Sharma 1574665484403 16ea1607876 large

उन्होंने इस शो को वाहियात और बेहूदा बताया, हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने वो सरे ट्वीट डिलीट कर दिए। मुकेश खन्ना ने थे कपिल शर्मा शो में वो क्यों नहीं गए इसकी वजह भी बताई। उन्होंने लिखा उन्होंने जो लिखा वो आप निचे दिए गए फोटो में देख कर पढ़ सकते हो।

678370 shaktiman

उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा – भले ही कपिल शर्मा शो पुरे देश में पॉपुलर है। परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की और हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमे मर्द औरत के कपडे पहनता है। घटिया हरकते करता है और लोग पेट पकड़ कर हँसते है।

चौथे ट्वीट में उन्होंने लिखा- क्यों लोग इस शो में हैं हैं करके हँसते है मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम सिर्फ हंसना। हंशी न भी आये तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती है।

mukesh khanna big

उन्होंने आखिरी ट्वीट करते हुए लिखा – मैने सिर्फ प्रोमो देखा। उसमे अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमेज लेकर घूमते है, इस बात पर वो सिर्फ मुस्करा दिए। जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया सवाल कैसे पूछ सकते है। नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा। में होता तो कपिल का मुँह बंद करवा देता। इसीलिए में नहीं गया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment