बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे अक्सर छुट्टियां मनाने विदेश जाते दिखाई देते हैं। बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री अक्सर घूमने के लिए कोई खास जगह ही चुनते है। जैसा कि हम लोग जानते है कि आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई खुशी में दो पल ढूंढता रहता है।और फिल्मी सितारों का भी सारा दिन काफी बिजी रहता है तो यह छुट्टियां मानने ऐसी जगह चुनते है जहा इनको सुकून मिल सके।
साल के इस तपती गर्मी के सीजन में अभिनेत्रियां मलाइका विदेश में अपनी वेकेशन इंजॉय करती नजर आ रही हैं।विदेश में मौज मस्ती करती ये हसीना विदेश से ही अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।मलाइका की पोस्ट की हुई हर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमके वायरल हो रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में मलायका एक्लेरेंट में बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खुब धुम मचा रहा है।इसके साथ ही अन्य वीडियो में वे सड़क पर घूमती और मस्ती करती दिखाई दे रही है।इनको देख के साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की अभिनेत्री अपने वैकेशन को खूब जमके एंजॉय कर रही है।वैकेशन से जुड़ी कुछ तस्वीरो में मलाइका लाल काफ्तान पहने तो कभी जंप सूट पहनी दिखाई दे रहीं है इन तस्वीरों पर इनके चाहनेवाले खूब जमके लाइक और कॉमेंट कर रहे है।
बता दे की मलाइका अरोरा इन दिनों अर्जुन कपूर के कारण भी सोशल मीडिया में छाई रहती है।सूत्रों के माने तो अर्जुन और मलाइका रिलेशनशीप में है और जल्द ही इस रिलेशन को आगे भी बड़ा सकते है।मलाइका और अरबाज खान के तलाक के बाद से ही इन दोनो के रिलेशन की खबर सामने आ गाई थी।जिस पर बाद इनके फैंस के मिक्सड रिएक्शन देखने को मिले थे ।कुछ फैंस तो इनको इनकी इस रिलेशिप के लिए सपोर्ट करते देखे गए तो वही कुछ इनको इस बात के लिए जमके ट्रॉल करते दिखे।