कपूर खानदान की तरह भट्ट खानदान ने भी फिल्म इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाई है

हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान का बहुत बड़ा हाथ है। वैसे ही भट्ट परिवार ने भी पिछले 80 सालो से हिंदी सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मे बना चुके हैं। महेश भट्ट के पिता नाना भाई भट्ट 1937 में स्क्रिप्ट राइटर थे। इन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर गुजराती फिल्में भी बना चुके है।

हिंदी सिनेमा में सबसे पहले फिल्मों में डबल रोल लाने का श्रेय नानाभाई भट्ट को ही जाता है। इन्होंने सबसे पहले डबल रोल अपनी फिल्म 1942 में ‘मुकाबला’ से शुरू किया था। भट्ट परिवार भी हिंदी सिनेमा में कपूर परिवार की तरह अहम भूमिका निभाई है

alia mahesh 1502451810

आलिया के पिता महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। जो अभी तक 76 फिल्मे बना चुके हैं। महेश भट्ट ने बोल्ड फिल्मों से भी अपनी अलग पहचान बनाई राज, जिस्म,पाप, मर्डर जैसी फिल्में प्रोड्यूस करी है।

a1045b39984ecb1c55e31d3fd4b334f1

इसके साथ ही अर्थ, सारांश,जन्म,नाम, डैडी,तमन्ना, जख्म ऐसे फिल्मों से महेश भट्ट ने नाम कमाया है। यह फिल्मे बहुत संवेदनशील फिल्मे थी। जो बहुत सुपरहिट फिल्में रही हैं। इन्होंने फिल्म मंजिले और भी है से करियर की शुरुआत करी।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment