हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान का बहुत बड़ा हाथ है। वैसे ही भट्ट परिवार ने भी पिछले 80 सालो से हिंदी सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मे बना चुके हैं। महेश भट्ट के पिता नाना भाई भट्ट 1937 में स्क्रिप्ट राइटर थे। इन्होंने हिंदी सिनेमा से लेकर गुजराती फिल्में भी बना चुके है।
हिंदी सिनेमा में सबसे पहले फिल्मों में डबल रोल लाने का श्रेय नानाभाई भट्ट को ही जाता है। इन्होंने सबसे पहले डबल रोल अपनी फिल्म 1942 में ‘मुकाबला’ से शुरू किया था। भट्ट परिवार भी हिंदी सिनेमा में कपूर परिवार की तरह अहम भूमिका निभाई है
आलिया के पिता महेश भट्ट हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। जो अभी तक 76 फिल्मे बना चुके हैं। महेश भट्ट ने बोल्ड फिल्मों से भी अपनी अलग पहचान बनाई राज, जिस्म,पाप, मर्डर जैसी फिल्में प्रोड्यूस करी है।
इसके साथ ही अर्थ, सारांश,जन्म,नाम, डैडी,तमन्ना, जख्म ऐसे फिल्मों से महेश भट्ट ने नाम कमाया है। यह फिल्मे बहुत संवेदनशील फिल्मे थी। जो बहुत सुपरहिट फिल्में रही हैं। इन्होंने फिल्म मंजिले और भी है से करियर की शुरुआत करी।